पुलिस ने चोरी का तार किया बरामद
सुल्तानपुर। पुलिस ने एक युवक को निर्माणाधीन मकान से चोरी किए गए तार के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने एक चाकू बरामद किया है। क्षेत्र के म

पुलिस ने मंगलवार को एक युवक को निर्माणाधीन मकान से चोरी किए गए तार के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने एक चाकू बरामद किया है। क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव निवासी नौशाद ने सोमवार को सुल्तानपुर चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि किसी ने उसके निर्माणाधीन मकान से तार के बंडल चोरी कर लिए है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी खंगाले और मुखबिर से सूचना जुटाकर मंगलवार को एक व्यक्ति को चोरी किए तार के बंडलों के साथ गिरफ्तार कर लिया। चौकी प्रभारी विरेंद्र नेगी ने बताया कि चोरी किए गए तार के साथ शेर आलम उर्फ बुद्धू निवासी मोहल्ला ढाब सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।