ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीदेवी के कूष्मांडा स्वरूप की पूजा कर आशीर्वाद लिया

देवी के कूष्मांडा स्वरूप की पूजा कर आशीर्वाद लिया

- नवरात्र में मंदिरों में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु रुड़की। कार्यालय संवाददाता नवरात्र के चौथे दिन देवी के चौथे स्वरूप कूष्मांडा की पूजा-अर्चना की गई। भक्तों ने मंदिरों में पहुंचकर...

देवी के कूष्मांडा स्वरूप की पूजा कर आशीर्वाद लिया
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीWed, 21 Mar 2018 06:23 PM
ऐप पर पढ़ें

नवरात्र के चौथे दिन देवी के चौथे स्वरूप कूष्मांडा की पूजा-अर्चना की गई। भक्तों ने मंदिरों में पहुंचकर आशीर्वाद लिया। मंदिरों में सुबह-शाम होने वाली आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।चैत्र नवरात्र में हर दिन देवी के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जा रही है। बुधवार को देवी के चौथे स्वरूप कूष्मांडा की पूजा-अर्चना की गई। भक्तों ने व्रत रखकर देवी का पूजन किया। माता की मूर्ति पर चुनरी ओढ़ाकर भक्तों ने भोग लगाया। इसके बाद पूजा-पाठ किया गया। भक्तों ने मंदिरों में पहुंचकर धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत की। मंदिरों में नवरात्र पर विशेष पूजन किया जा रहा है। सुबह-शाम होने वाली विशेष आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मंदिरों के साथ ही घरों में भी देवीप् पाठ किया जा रहा है। 25 मार्च को नवमी तिथि तक देवी के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें