ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीजल प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा विश्व

जल प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा विश्व

मदरहुड विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान रुड़की के पर्यावरणीय जल विज्ञान शाखा के पूर्व विभागाध्यक्ष वैज्ञानिक डॉ. सीके जैन ने जल गुणवत्ता निरीक्षण योजना विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत...

जल प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा विश्व
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 19 Apr 2019 04:25 PM
ऐप पर पढ़ें

मदरहुड विवि में राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान रुड़की के पर्यावरणीय जल विज्ञान शाखा के पूर्व विभागाध्यक्ष वैज्ञानिक डॉ. सीके जैन ने जल गुणवत्ता निरीक्षण योजना विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि आज पूरा विश्व जल प्रदूषण की समस्या से गुजर रहा है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. एसबी शर्मा ने बताया कि समय समय पर ऐसे व्याखयानों से जागरूकता की भावना का विकास होता है। इस अवसर पर डॉ. संतोष वर्मा, डॉ. अनिल कुमार कपिल, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. गरिमा शर्मा, प्रो. अवधेश कुमार कोशल, मोहित कुमार सैनी, सोनिया सिंह, वरुण वर्मा, हर्षा शर्मा, हिमानी शर्मा, नेहा त्यागी, मुदिता मिश्रा, सारिका देवी, नेहा, लवली, गोपाल भट्ट आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें