ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीरोजेदारों ने देश में शांति और आपसी सदभाव की दुआ मांगी

रोजेदारों ने देश में शांति और आपसी सदभाव की दुआ मांगी

रुड़की की मस्जिदों में रमजान के चौथे जुमे की नमाजियों ने पड़ी नमाज

रोजेदारों ने देश में शांति और आपसी सदभाव की दुआ मांगी
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 08 Jun 2018 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

रुड़की शहर में रमजान के चौथे जुमे की नमाज पूरी अकीदत के साथ पढ़ी गई। इस दौरान शहर की विभिन्न इलाकों की मस्जिदों में नमाज पड़ने वालों ने देश में शांति, आपसी सद्भाव और सुख-समृद्धि की दुआ मांगी। मौलाना अजहरुल हक ने कहा कि अगर एक इंसान दूसरे इंसान का हक अदा कर दे तो किसी तरह का झगड़ा होगा ही नहीं। उन्होंने कहा कि अल्लाह के रसूल ने एक दूसरे का हक अदा करने की सख्त हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि रोजेदार मस्जिदों में अयतकाफ की नीयत से बैठकर इबादत करते हैं। जिससे रोजेदार गुनाहों से पाक हो जाता है। मौलाना अरशद कासमी और शमीम अहमद ने कहा कि रमजान बरकतों और रहमतों वाला महिना है। मुसलमान को इस पाक महीने में अपने गुनाहों से तौबा करनी चाहिए। उन्होंने रमजान के पवित्र महीने में गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद करने की सलाह दी। इस दौरान मौलाना नसीम कासमी, मौलाना मोहम्मद हारुन, कारी जावेद आलम, कारी नफीस अहमद, मौलाना मोहम्मद युसुफ, कारी जाकिर हुसैन, कारी कलीमुद्दीन, कारी मोहम्मद जफर, हाफिज अशरफ हुसैन, कारी सरफराज अली, कारी शमीम अहमद, कारी मुसर्रत अली आदि ने रमजान की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अव अवसर पर विधायक फुरकान अहमद,काजी अमीर अहमद, मुनव्वर हुसैन, मुजीब मलिक, कुंवर जावेद इकबाल, शहजाद अंसारी, अफजल मंगलौरी, शेख अहमद, हाजी लुकमान कुरैशी, इमरान देशभक्त आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।इन मस्जिदों में पढ़ी गई नमाजरुड़की के सफरमैना मस्जिद, आईआईटी मस्जिद, कचहरी मस्जिद, बिलाल मस्जिद, मोती मस्जिद, मस्जिद कानून गोयान, मस्जिद लोहारान, शेख बेंचा मस्जिद, आयशा मस्जिद, नूर मस्जिद, हुसैनिया मस्जिद, मस्जिद उमर बिन रक्त्ताब, मस्जिद अबुबकर, मस्जिद उसमानिया, अनस मस्जिद, झोझों वाली मस्जिद, गुलाब नगर, पठानपुरा, शेखपुरी, आजाद नगर, रामपुर डांडी, भारत नगर आदि इलाकों में तीसरे जुमे की नमाज पढ़ी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें