ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीघटिया सामग्री का आरोप लगाकर काम रुकवाया

घटिया सामग्री का आरोप लगाकर काम रुकवाया

लंढौरा में सभासद ने निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप लगाकर निर्माण रुकवा...

घटिया सामग्री का आरोप लगाकर काम रुकवाया
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 28 May 2022 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

लंढौरा में सभासद ने निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप लगाकर निर्माण रुकवा दिया।

नगर पंचायत की ओर से करीब नौ लाख रुपये की लागत से सरवर पीर कब्रिस्तान की बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जा रहा है। वार्ड सभासद खलील अहमद का कहना है कि बाउंड्री वाल में पानी की तराई किए बिना पुरानी ईंटें और घटिया किस्म की रेत और सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा था। जिससे निर्माण होते ही दीवार उखड़ने लगी है। जिस पर सभासद ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। सभासद का कहना है कि मामले की शिकायत नगर पंचायत ईओ और जेई से की गई है। जेई शाहरुख का कहना है कि मामले की जांच करने के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें