ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीमहिला जायरीन की चेन चुराने वाली महिला गिरफ्तार

महिला जायरीन की चेन चुराने वाली महिला गिरफ्तार

तेरह सितंबर को हुई थी चेन स्नेचिंग कलियर। हमारे संवाददाता कलियर थाना पुलिस ने एक महिला को चेन स्नेचिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की है। महिला के पास...

महिला जायरीन की चेन चुराने वाली महिला गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 23 Sep 2018 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

कलियर थाना पुलिस ने एक महिला को चेन स्नेचिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की है। महिला के पास से पुलिस ने बीस हजार की रकम भी बरामद की है।कलियर पुलिस के अनुसार 13 सितम्बर को चंडीगढ़ निवासी दर्शन मेहता पत्नी सुभाष मेहता कलियर में जियारत के लिए आई थी। इस दौरान उसके गले में पहनी हुई 19 ग्राम की सोने की चेन चोरी हो गई। पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जब जांच शुरू की तो सीसीटीवी में एक महिला छोटी कैंची से चैन को काटती हुई नजर आई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने महिला की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए। पुलिस को सूचना मिली की आरोपी महिला कलियर में रैन बसेरे के पास मौजूद है। पुलिस ने सुहाना पत्नी नासिर निवासी रामपुर मुरादाबाद को हिरासत में ले लिया। महिला ने बताया कि उसने चेन को ट्रेन में एक यात्री को 31000 रुपये में बेच दिया था। जिसमें से उसने ग्यारह हजार रुपये की रकम खर्च कर ली। बाकी बीस हजार की रकम पुलिस ने महिला से बरामद कर ली। आरोपी महिला ने बताया कि वह अक्सर कलियर आती है और अब से पहले वह जेब काटने जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुकी है। एसआई आमिर का कहना है कि महिला की गिरफ्तारी की गई है और उसके पास से बीस हजार रुपये की नगदी और एक कैंची बरामद की गई है। महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। टीम में एसआई मोहम्मद आमिर खान, महिला एसआई दीपा मल्ल, विपेंद्र रावत, अजित तोमर, रविंद्र राणा आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें