ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीमहिला पर दुकान से गहने चुराने का आरोप

महिला पर दुकान से गहने चुराने का आरोप

सर्राफे की दुकान पर गहने खरीदने आई महिला पर गहने चुराने का आरोप लगाते हुए दुकानदार ने हंगामा कर...

महिला पर दुकान से गहने चुराने का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीThu, 08 Mar 2018 06:24 PM
ऐप पर पढ़ें

सर्राफे की दुकान पर गहने खरीदने आई महिला पर गहने चुराने का आरोप लगाते हुए दुकानदार ने हंगामा कर दिया। बाद में दुकानदार की सूचना पर कस्बा चौकी की पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है।लक्सर के शिवकुमार कश्यप ने कस्बे के मेन बाजार में राधिका ज्वैलर्स के नाम से सर्राफे की दुकान कर रखी है। गुरुवार को एक महिला उसकी दुकान पर आई तथा सोने के आभूषण देखने लगी। आरोप है कि आभूषण देखते समय महिला ने आभूषणों के डिब्बे में से करीब दस हजार रुपये कीमत की पांच लौंग पार गायब कर दिए। दुकानदार को इसका एहसास हुआ तो उसने शोर मचाते हुए हंगामा कर दिया। इस दौरान आसपास के कई दुकानदार उसकी दुकान पर पहुंच गए और महिला से जानकारी ली। महिला का कहना था कि उसने कोई आभूषण चोरी नहीं किया है। इसके बाद दुकानदार की सूचना पर कस्बा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को चौकी ले आई। चौकी प्रभारी मनोज सिरोला ने बताया कि महिला से चोरी के बाबत पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें