ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीछावनी परिषद चकराता ने बांटे कूड़ेदान

छावनी परिषद चकराता ने बांटे कूड़ेदान

स्वच्छ भारत अभियान की ओर एक कदम बढ़ाते हुए छावनी परिषद चकराता की ओर से छावनी क्षेत्र में घर-घर मुफ्त कूड़ेदान बांटे गये। मंगलवार को सीईओ जोन्स विकास ने अभियान की शुरुआत की। मुख्य अधिशासी अधिकारी...

छावनी परिषद चकराता ने बांटे कूड़ेदान
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरTue, 29 Aug 2017 07:42 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वच्छ भारत अभियान की ओर एक कदम बढ़ाते हुए छावनी परिषद चकराता की ओर से छावनी क्षेत्र में घर-घर मुफ्त कूड़ेदान बांटे गये। मंगलवार को सीईओ जोन्स विकास ने अभियान की शुरुआत की। मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद जोन्स विकास के नेतृत्व में मंगलवार को वार्ड नं 4 के बिजली घर क्षेत्र से कूड़ेदान बांटने का अभियान प्रारम्भ किया गया। सीईओ जोन्स विकास ने बताया कि पूरे छावनी क्षेत्र के हर घर और हर दुकान में जैविक व अजैविक कूड़ेदान दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, इसके बाद रोजाना हर घर से डोर टू डोर कचरा कलैक्शन का कार्य भी कराया जाएगा। बताया कि छावनी परिषद द्वारा क्षेत्र को साफ सुथरा रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने क्षेत्र को साफ रखने के लिए क्षेत्रवासियों से भी सहयोग की अपील की। इस मौके पर उपाध्यक्ष चन्दन रावत, सफाई निरीक्षक सुरेश सिंह, जायरा, अमित साहू, अरविंद कोठारी, इंदर सिंह, सुदेश दुसेजा, शैली अरोरा, नीतू सिंह, अनिता, वीरेंद्र, विक्रम शाह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें