ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीमहिला के साथ घर में घुसकर मारपीट

महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट

घर की छत पर पड़ोस के युवक को पतंग उड़ाने से मना करने पर एक महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट की गई। महिला के साथ अश्लील हरकत भी की गई। पीड़ित महिला...

महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 01 Feb 2021 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

मंगलौर। हमारे संवाददाता

घर की छत पर पड़ोस के युवक को पतंग उड़ाने से मना करने पर एक महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट की गई। महिला के साथ अश्लील हरकत भी की गई। पीड़ित महिला के शोर मचाने पर जब पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी व उसके परिजन एक बार फिर महिला पर हमलावर हो गए। जिसके बाद महिला ने पुलिस चौकी पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी तथा मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है।

हाईवे स्थित एक मोहल्ले में किराये के मकान में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने घर में अकेली थी। उसका पति मजदूरी पर गया हुआ था। आरोप है कि वह घर के कामकाज निपटा रही थी उसके द्वारा देखा गया कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक उसकी छत पर पतंग उड़ा रहा है। उसके द्वारा युवक को मना किया गया तो वह गाली गलौज करने लगा। आरोप है कि जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी छत से नीचे उतर आया तथा महिला के साथ मारपीट करने लगा। साथ ही उसने महिला के साथ अश्लील हरकतें भी की। पीड़ित महिला ने शोर मचाया तो पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो एक बार फिर युवक तथा उसके परिजनों ने महिला के साथ मारपीट की। पीड़ित महिला ने बताया कि वह मूलरूप से ग्राम लिब्बरहेड़ी के रहने वाले हैं, लेकिन कारोबार के सिलसिले में मंगलौर नगर में किराये के मकान में रहते हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें