बहन और बहनोई पर लगाया मारपीट का आरोप
मंगलौर, संवाददाता। शोक सभा में भाग लेने के लिए आई एक महिला ने अपनी बहन और बहनोई पर अभद्रता और मारपीट करने के आरोप लगाया है।
शोक सभा में भाग लेने के लिए आई एक महिला ने अपनी बहन और बहनोई पर अभद्रता और मारपीट करने के आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़िता की तहरीर दी गई है के आधार पर पुलिस ने दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू की है। नोएडा उत्तर प्रदेश निवासी आराधना चौधरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह ग्राम नारसन कलां स्थित एक परिवार में हुई मौत के बाद आयोजित शोक सभा में भाग लेने के लिए आई थीं। पीड़िता का कहना है कि उसकी एक और बहन भी यहीं पर रहती है जो उससे रंजिश रखती है। आरोप है कि उसकी बहन ने उसके साथ मारपीट की। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। साथ ही उसके जीजा ने अपनी पत्नी के मोबाइल फोन पर फोन किया और स्पीकर पर उसे गाली गलौज करते हुए अपमानित कर जान से मारने की धमकी भी दी। इससे उसे और उसके परिवार को जान माल का खतरा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।