Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीWoman Alleges Assault and Abuse by Sister and Brother-in-law at Memorial Gathering in Noida

बहन और बहनोई पर लगाया मारपीट का आरोप

मंगलौर, संवाददाता। शोक सभा में भाग लेने के लिए आई एक महिला ने अपनी बहन और बहनोई पर अभद्रता और मारपीट करने के आरोप लगाया है।

बहन और बहनोई पर लगाया मारपीट का आरोप
Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीTue, 13 Aug 2024 12:30 PM
share Share

शोक सभा में भाग लेने के लिए आई एक महिला ने अपनी बहन और बहनोई पर अभद्रता और मारपीट करने के आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़िता की तहरीर दी गई है के आधार पर पुलिस ने दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू की है। नोएडा उत्तर प्रदेश निवासी आराधना चौधरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह ग्राम नारसन कलां स्थित एक परिवार में हुई मौत के बाद आयोजित शोक सभा में भाग लेने के लिए आई थीं। पीड़िता का कहना है कि उसकी एक और बहन भी यहीं पर रहती है जो उससे रंजिश रखती है। आरोप है कि उसकी बहन ने उसके साथ मारपीट की। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। साथ ही उसके जीजा ने अपनी पत्नी के मोबाइल फोन पर फोन किया और स्पीकर पर उसे गाली गलौज करते हुए अपमानित कर जान से मारने की धमकी भी दी। इससे उसे और उसके परिवार को जान माल का खतरा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें