ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीमहिला के खाते में सेंधमारी कर 29 हजार निकाले

महिला के खाते में सेंधमारी कर 29 हजार निकाले

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साइबर ठगी की मदद से लोगों के खातों में सेंध लगाकर हजारों और लाखों रुपये निकालने का सिलसिला रुकने का...

महिला के खाते में सेंधमारी कर 29 हजार निकाले
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीThu, 16 Sep 2021 03:30 PM
ऐप पर पढ़ें

महिला के खाते में सेंधमारी कर हजारों रुपये निकाल लिए गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बैंक खातों में सेंधमारी कर ठगी की जा रही है। साइबर ठग एटीएम क्लोन, चेक स्कैन, ऑनलाइन शॉपिंग के साथ ही क्यूआर कोड भेजकर लोगों के खातों को खाली कर रहे हैं। हाल ही में सोलानी पार्क के पास स्थित आम के बाग से कार सवार साइबर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। जो फाइनेंस और बैंक कर्मचारी की मिलीभगत से जानकारी जुटाने के बाद खातों में सेंधमरी करते थे। एटीएम कार्ड और चेक को स्कैन कर रकम निकाली जाती थी। न्यू टीचर कॉलोनी आईआईटी परिसर निवासी रश्मि पांडे ने तहरीर देकर बताया कि उनके एचडीएफसी बैंक खाते से 6 जुलाई को 29135 रुपये निकाले गए। रकम निकालने का कोई मैसेज भी फोन पर नहीं आया। बैंक की एंट्री कराने पर मामले की जानकारी मिली। फ्रॉड की शिकायत ऑनलाइन की थी। सिविल लाइंस इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि साइबर ठगी के मामले में अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें