ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीनिर्माण पूरा नहीं हुआ तो टोल बंद करेंगे

निर्माण पूरा नहीं हुआ तो टोल बंद करेंगे

सालियर से लेकर मंडावर हाईवे पर 10 क्रॉसिंग को देखा। जिनमें अधिकांश क्रासिंग को बंद कराने को लेकर चर्चा की गई...

निर्माण पूरा नहीं हुआ तो टोल बंद करेंगे
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 12 Jun 2021 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर लगातार हो रही दुर्घटना को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने जनप्रतिनिधियों, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। सालियर से लेकर मंडावर हाईवे पर 10 क्रॉसिंग को देखा। जिनमें अधिकांश क्रासिंग को बंद कराने को लेकर चर्चा की गई है।

भगवानपुर विधायक ममता राकेश, उप जिलाधिकारी स्मृता परमार, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, एनएच के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर राघव त्रिपाठी, यातायात निरीक्षक अकरम अली, थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने दून-दिल्ली हाईवे का निरीक्षण किया। दो दिन पहले सालियर के पास हुई दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी थी। लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया था। दुर्घटना को देखते हुए प्रशासन ने हाईवे पर ऐसे क्रॉसिंग को बंद करने के लिए सर्वे कराया है। कहीं-कहीं पर डिवाइडर तोड़कर लोगों द्वारा रास्ता बनाया गया है, उन सभी को दुरुस्त करने का काम भी किया जाएगा। विधायक ममता राकेश ने बताया कि बरसात में पानी की निकासी सही न होने से जल भराव की समस्या बन रही हैं। जिसको सही करने के को कहा है। कहा कि अगर एनएच के पास पानी की निकासी को लेकर नाले के अधूरे पड़े निर्माण को पूरा नहीं करता है तो टोल टैक्स को बंद कराया जाएगा। इसके लिए धरना-प्रदर्शन करना पड़े तो वह भी किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें