ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीकिसानों की गेहूं की फसल चौपट

किसानों की गेहूं की फसल चौपट

भगवानपुर। मौसम की खराबी के चलते किसानों की गेहूं की फसल चौपट हो गई। जिससे किसानों में मायूसी छा गई...

किसानों की गेहूं की फसल चौपट
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 07 Mar 2020 06:24 PM
ऐप पर पढ़ें

मौसम की खराबी के चलते किसानों की गेहूं की फसल चौपट हो गई। इससे किसानों में मायूसी छा गई है।

दो दिन से शुरू हुई बारिश व तेज हवाओं ने किसानों को झकझोर कर रख दिया। पूरी रात और आधे दिन तक तेज हवाओं और बारिश से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। घाड़ क्षेत्र के ग्राम पलूनी, नागल, हबीबपुर नवादा, सिकरोढ़ा, मसाही, बेलकी, इनायतपुर हलजोरा, कालसो, बहबलपुर, डाडा जलालपुर आदि गांवों की गेहूं की सैकड़ो बीघा फसल जमीन पर बिछ गई। किसान जयपाल, अश्वनी, नफीस, ऋषिपाल अल्लादिया, रामपाल आदि का कहना है कि लंबे समय से किसान कभी ओलावृष्टि, अंधड़ की मार झेलता आ रहा है लेकिन इस बार प्रकृति ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी। इस बार गेहूं की फसल से काफी नुकसान हो रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें