ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीब्रह्मकुमारी युवाओं की मेरा भारत स्वर्णिम भारत यात्रा का हुआ स्वागत

ब्रह्मकुमारी युवाओं की मेरा भारत स्वर्णिम भारत यात्रा का हुआ स्वागत

ब्रह्माकुमारी युवाओं की मेरा भारत स्वर्णिम भारत यात्रा का रुड़की पहुंचने पर जगह जगह भव्य स्वागत किया गया।यात्रा वर्ष 2017 से शुरू हुई और अभी तक 61 हजार किमी चल चुकी...

ब्रह्मकुमारी युवाओं की मेरा भारत स्वर्णिम भारत यात्रा का हुआ स्वागत
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीThu, 06 Jun 2019 09:56 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्रह्माकुमारी युवाओं की मेरा भारत स्वर्णिम भारत यात्रा का रुड़की पहुंचने पर जगह जगह भव्य स्वागत किया गया।यात्रा वर्ष 2017 से शुरू हुई और अभी तक 61 हजार किमी चल चुकी है। यात्रा पहले पतंजलि योगपीठ, स्कॉलर एकेडमी, आईआईटी, नगर निगम में आयोजित कार्यक्रमों में पहुंची।

बस यात्रा लेकर आये ब्रह्माकुमारी युवाओं ने अध्यात्म चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से चरित्र निर्माण का संदेश जन-जन को दिया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के युवा प्रभाग की ओर से संचालित इस बस यात्रा के माध्यम से युवाओं में सकारात्मकता के द्वारा परिवर्तन को बढ़ावा देने, युवाओं में चरित्र निर्माण की अलख जगाने, आध्यात्मिक मूल्यों का विकास करने तथा स्वच्छता अभियान को गति देने व नशा मुक्ति के लिए नाट्यकला का प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक करने के लिए यह देश व्यापी अभियान चलाया हुआ है। अपराह्न साढ़े चार बजे, आओ चुनौतियों को स्वीकारें, तनाव मुक्त जीवन विषय पर नगर निगम सभागार में एक गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें मुख्य अतिथि डॉ. योगेंद्र नाथ शर्मा अरुण, बीके विमला, बीके सोनिया, अशोक चौधरी, डॉ. श्याम सिंह नाग्यान, दीक्षा शर्मा, बीके सुशील, बीके अस्मिता, अवधेश, बीके मीना, घनश्याम गुप्ता, डॉ. प्रदीप रस्तोगी, श्रीगोपाल नारसन, कर्नल एमपी शर्मा, बीके तारा, बीके बबीता, सीएम वर्मा, शिवकुमार, डॉ रमेश चंद सैनी, अनिल कुमार, नवीन त्यागी, बीके सतीश, बीके कृष्ण छाबड़ा आदि मौजूद रहे। इसके बाद यह यात्रा सहारनपुर के लिए प्रस्थान कर गई। इस यात्रा का समापन अगस्त 2020 में अहमदाबाद में होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें