ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीकेशव पार्क के नलकूप से दूसरे दिन भी जारी रही पानी की बर्बादी

केशव पार्क के नलकूप से दूसरे दिन भी जारी रही पानी की बर्बादी

रुड़की के केशव पार्क के निकट जलसंस्थान के नलकूप से पानी की बर्बादी रविवार को भी जारी रही। जबकि गांधी वाटिका की क्षतिग्रस्त राइजिंग लाइन की मरम्मत...

केशव पार्क के नलकूप से दूसरे दिन भी जारी रही पानी की बर्बादी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 01 Nov 2020 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रुड़की के केशव पार्क के निकट जल संस्थान के नलकूप से पानी की बर्बादी रविवार को भी जारी रही। जबकि गांधी वाटिका की क्षतिग्रस्त राइजिंग लाइन की मरम्मत विभाग ने कर दी।

रुड़की शहर में एक तरफ जहां कई क्षेत्रों के लोग पानी के लो प्रेशर की समस्या से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विभागीय लापरवाही से पानी की बर्बादी भी लगातार जारी है। शनिवार को गांधी वाटिका में राइजिंग लाइन टूटने से हजारों लीटर पानी की बर्बादी हुई। जबकि शनिवार को ही केशव पार्क स्थित नलकूप में क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन से पानी की बर्बादी जारी थी। विभाग की टीम ने गांधी वाटिका की क्षतिग्रस्त राइजिंग लाइन की मरम्मत का कार्य पूरा कर दिया। जबकि केशव पार्क के नलकूप से रविवार को भी पानी की बर्बादी जारी थी। जबकि जल संस्थान के अवर अभियंता ने दोनों स्थानों पर टीम भेजकर लाइन ठीक करने की बात कही थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें