केशव पार्क के नलकूप से दूसरे दिन भी जारी रही पानी की बर्बादी
रुड़की के केशव पार्क के निकट जलसंस्थान के नलकूप से पानी की बर्बादी रविवार को भी जारी रही। जबकि गांधी वाटिका की क्षतिग्रस्त राइजिंग लाइन की मरम्मत...

रुड़की के केशव पार्क के निकट जल संस्थान के नलकूप से पानी की बर्बादी रविवार को भी जारी रही। जबकि गांधी वाटिका की क्षतिग्रस्त राइजिंग लाइन की मरम्मत विभाग ने कर दी।
रुड़की शहर में एक तरफ जहां कई क्षेत्रों के लोग पानी के लो प्रेशर की समस्या से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विभागीय लापरवाही से पानी की बर्बादी भी लगातार जारी है। शनिवार को गांधी वाटिका में राइजिंग लाइन टूटने से हजारों लीटर पानी की बर्बादी हुई। जबकि शनिवार को ही केशव पार्क स्थित नलकूप में क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन से पानी की बर्बादी जारी थी। विभाग की टीम ने गांधी वाटिका की क्षतिग्रस्त राइजिंग लाइन की मरम्मत का कार्य पूरा कर दिया। जबकि केशव पार्क के नलकूप से रविवार को भी पानी की बर्बादी जारी थी। जबकि जल संस्थान के अवर अभियंता ने दोनों स्थानों पर टीम भेजकर लाइन ठीक करने की बात कही थी।
