ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीजल संस्थान बिल जमा नहीं करने वालों की काटेगा आरसी

जल संस्थान बिल जमा नहीं करने वालों की काटेगा आरसी

लगभग 19 महकमों पर जलसंस्थान का चल रहा है लाखों बकाया

जल संस्थान बिल जमा नहीं करने वालों की काटेगा आरसी
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 09 Dec 2017 04:19 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकारी महकमे जल संस्थान के पानी का बिल जमा नहीं करा रहे हैं। महकमों ने पानी तो खूब पिया, लेकिन बिल जमा करने में आनाकानी कर रहे हैं। जल संस्थान पर इनका बकाया 35 लाख तक पहुंच गया है। रुड़की में ऐसे कई सरकारी महकमे हैं, जिन्होंने सालों तक पानी का इस्तेमाल किया। लेकिन बिल जमा करने में लम्बे समय से महकमे आनाकानी करते आ रहे हैं। कई बार मौखिक और लिखित तौर पर सूचना दी गई। लेकिन हर बार महकमों ने सूचना को नजरअंदाज किया। अब जल संस्थान ने सख्त रूख अपनाते हुए बकायेदार महकमों के बिल जमा नहीं करने पर आरसी जारी करने का फैसला लिया है। वहीं, नगर में लगभग 11 हजार निजी उपभोक्ताओं ने भी जलसंस्थान का लगभग साढ़े तीन करोड़ का पानी गटका है। जिसको जल संस्थान को हर हाल में मार्च तक वसूल करना है। इस वक्त विभाग का पूरा फोकस वसूली पर है। जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता हिमांशु त्यागी ने बताया कि निजी और सरकारी महकमों के उपभोक्ताओं से पांच करोड़ की वसूली करनी है। सभी बकायेदारों की सूची कार्यालय में आ गई है। बिल जमा नहीं करने वालों की सीधा आरसी काटी जाएगी।इन महकमों पर है लाखों बकायाउत्तराखंड पावर कारपोरेशन, परिकल्प खण्ड सिंचाई विभाग, नगर निगम, उत्तरी खण्ड गंगनहर, राजकीय उद्योगशाला, उपजिलाधिकारी, सिविल लाइंस कोतवाली , पुलिस चौकी पुरानी तहसील, पुलिस चौकी सोत, ज्येष्ठ निरीक्षण कृते रिजनल फूड, सिविल अस्पताल, सेंट्रल एक्साइज, नलकूप खण्ड, मुख्य जिला परिषद अधिकारी, कोषागार, आयकर विभाग, वन विभाग, समांतर देवबंद शाखा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें