ट्यूबवेल की मोटर खराब होने से सिंचाई का काम प्रभावित
रुड़की, संवाददाता। बुग्गवाला क्षेत्र के ग्राम बनवाला स्थित नलकूप संख्या 218 की विद्युत मोटर एक सप्ताह से अधिक समय से खराब पड़ी है। इससे सिंचाई व्यवस्थ

बुग्गवाला क्षेत्र के ग्राम बनवाला स्थित नलकूप संख्या 218 की विद्युत मोटर एक सप्ताह से अधिक समय से खराब पड़ी है। इससे सिंचाई व्यवस्था ठप है। गेहूं, गन्ना और सब्जियों की सिंचाई चल रही है। इस ट्यूबवेल से सैकड़ों किसान हजारों बीघा जमीन की सिंचाई करते हैं। क्षेत्र का वाटर लेवल अधिक नीचे होने के कारण छोटे किसान अपना निजी नलकूप लगाने में सक्षम नहीं हैं। गेहूं की फसल पहली सिंचाई के लिए तैयार हो चुकी है, लेकिन विद्युत मोटर खराब होने के कारण फसलों में पानी नहीं दिया जा रहा है। ग्राम बनवाला के किसान अरविंद सैनी, महेंद्र सिंह, राजवीर चौहान, सोनू कुमार और गोकुलवाला के किसान कादिर, कलीम आदि का कहना है कि क्षेत्र में गेहूं की फसल की सिंचाई का कार्य तेजी से चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।