ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीकर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी

कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी

अखिल भारतीय अनुसुचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण की ओर से कर्मचारियों की प्रमोशन में आरक्षण लागू करने, रोस्टर प्रणाली, रिक्त पदों पर भर्ती जैसी मांगों को लेकर बैठक...

कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 15 Feb 2020 08:15 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण की ओर से कर्मचारियों की प्रमोशन में आरक्षण लागू करने, रोस्टर प्रणाली, रिक्त पदों पर भर्ती जैसी मांगों को लेकर बैठक की। संघ ने उत्तरांखड सरकार से जल्द ही मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण की ओर से गंगोत्री भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व एसडीओ प्रेम सिंह और संचालन जिला महामंत्री विनोद कुमार जयंत ने किया। इस दौरान अध्यक्ष प्रेम सिंह ने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण बहाल कराने की तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि आरक्षण के लिए रोस्टर प्रणाली के तहत अनुसूचित जाति जनजाति के लिए प्रथम पद आरक्षित करने के लिए नियमावली लागू की जाए। उन्होंने विभिन्न विभागों में आरक्षित रिक्त पदों पर सरकार द्वारा कर्मचारियों की जल्द से जल्द नियुक्ति करने की मांग की। संघ ने जल्द ही मांगों को लेकर कार्रवाई नहीं करने पर उत्तराखंड सरकार को आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस अवसर पर सतीश बाबरा, जगदीश प्रसाद, अरविन्द कुमार, अनिल मौर्य, राजेश मौर्य, विनोद जयंत, बाबुराम गौतम, अनिल कुमार, वेदपाल, छोटू, दिनेश कुमार, इसम सिंह, सचिन चंद्रा गांधी, सोहन कुमार सिंह, रमेश कुमार, रतन, इंद्रप्रीत, श्रवण कुमार, शीश राम, भोपाल सिंह, रघुनाथ, पुरुषार्थी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें