ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीवोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने नहीं पहुंचे मतदाता

वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने नहीं पहुंचे मतदाता

मतदाता सूची में नाम अंकित कराने की निर्वाचन आयोग की मुहिम प्रचार प्रसार के अभाव में गति नहीं पकड़ पायी। शनिवार को पोलिंग बूथ पर मतदाता सूची में नाम अंकित करने के लिए बीएलओ तो पंहुचे। लेकिन मतदाता...

वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने नहीं पहुंचे मतदाता
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 23 Feb 2019 07:57 PM
ऐप पर पढ़ें

मतदाता सूची में नाम अंकित कराने के लिए प्रचार-प्रसार नहीं हो पाने से पोलिंग बूथ पर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए करीब बीस लोग ही पहुंचे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर सभी बीएलओ को 23 और 24 तारीख को अपने बूथ पर नये मतदाता बनाने का काम करना था। रुड़की में बूथों पर गिने-चुने लोग ही नाम दर्ज कराने पहुंचे। गणेशपुर के स्कूल नम्बर पांच में 11.10 बजे तीन बीएलओ मौजूद रही। बताया कि अभी तक दो आवेदन ही आए हैं। मालवीय चौक के पास राजकीय प्राथमिक स्कूल नंबर 11 के बूथ पर पांच बीएलओ की ड्यूटी थी। इनमें 11.30 बजे एक बीएलओ मौजूद नहीं थी। बताया कि अभी तक कोई भी मतदाता नहीं आया। केएलडीएवी इंटर कॉलेज में 12 बजे तीन बीएलओ पोलिंग बूथ पर उपस्थित रही। बताया कि केवल एक ही मतदाता अभी तक आया है। आर्य कन्या इंटर कॉलेज बूथ में 12.20 बजे चार बीएलओ तैनात थे। बताया कि अभी तक तीन मतदाता ही नाम दर्ज कराने आए हैं। गांधी बाल निकेतन स्कूल में तीन बीएलओ तैनात थे। 12.40 बजे बताया कि अभी तक एक ही मतदाता पहुंचा है। सती मोहल्ला के राजकीयहाईस्कूल में पांच बीएलओ तैनात थे। दोपहर एक बजे बताया कि अभी तक पांच आवेदन आए हैं। इसी तरह सत्ती मोहल्ला क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक स्कूल में दो बीएलओ बूथ पर तैनात थे लेकिन दोपहर 1.20 बजे एक बीएलओ मौजूद नहीं थी। बताया कि अभी तक सात आवेदन आए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें