ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीलक्सर में हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

लक्सर में हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

नगर में कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। सबसे ज्यादा बुरी हालत गन्ना समिति के कार्यालय में है। यहां गन्ने की पर्चियों के लिए सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में किसान जुटने शुरू हो...

लक्सर में हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 12 May 2020 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर में कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। सबसे ज्यादा बुरी हालत गन्ना समिति के कार्यालय में है। यहां गन्ने की पर्चियों के लिए सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में किसान जुटने शुरू हो जाते हैं। ये किसान समिति के पुराने कार्यालय के बरामदे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बिना एक दूसरे से सटकर खड़े रहते हैं। समिति के अधिकारी, कर्मचारी इस पर ध्यान देने की जहमत नहीं उठा रहे। साथ ही आपूर्ति कार्यालय पर राशनकार्ड की यूनिट ऑनलाइन कराने आ रहे ग्रामीण भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। ये लोग गोले के बजाय एक दूसरे से सटकर खड़े रहते हैं। इस बाबत एसडीएम पूरण सिंह राणा का कहना है कि दोनों विभागों के अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की सख्त हिदायत दे दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें