ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीगंदा पानी भरने से ग्रामीण परेशान

गंदा पानी भरने से ग्रामीण परेशान

कस्बा से ग्राम शीतलपुर को जाने वाला पक्का मार्ग है। सड़क मार्ग के पास ही तालाब भी है। इसी तालाब में बहुत पहले से...

गंदा पानी भरने से ग्रामीण परेशान
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 02 Feb 2021 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

झबरेड़ा-शीतलपुर मार्ग पर कस्बे की नालियों का गंदा पानी भरने से गांव शीतलपुरवासियों के साथ-साथ सड़क के आस पास दोनों ओर के किसान भी परेशान है।

झबरेड़ा कस्बा से ग्राम शीतलपुर को जाने वाला पक्का मार्ग है। सड़क मार्ग के पास ही तालाब भी है। इसी तालाब में बहुत पहले से ही कस्बे का गंदा पानी व बरसात का पानी भी आता है। पूर्व में तालाब के आस पास खेतों में भी यह पानी चला जाता था। एक ओर तालाब के कालोनी बन जाने व खेत मालिकों द्वारा खेतों व मिट्टी डालकर उन्हें ऊंचा करने से अब पानी तालाब तक ही सीमित होकर रह गया है। ग्रामीण अशोक, ईश्वर, शादीराम, मकसूद अहमद, रियासत अली आदि का कहना है कि कई बार अधिकारियों व जनप्रतनिधियों को इससे अवगत कराया गया, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह व अधिशासी अधिकारी गुरमीत सिंह का कहना है कि इस सड़क मार्ग पर भरे पानी से निजात पाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें