ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीगंगा में बहा ग्रामीण, जल पुलिस कर रही तलाश

गंगा में बहा ग्रामीण, जल पुलिस कर रही तलाश

पुलिस ने ग्रामीण को तलाश करने की कोशिश की, पर उसका कहीं पता नहीं लगा। सूचना पर पहुंची जल पुलिस की टीम उसे...

गंगा में बहा ग्रामीण, जल पुलिस कर रही तलाश
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीThu, 29 Jul 2021 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

गंगा में बहकर आ रही लकड़ियां बीनने गया भोगपुर का 55 वर्षीय ग्रामीण नदी के तेज बहाव में बह गया। ग्रामीणों के साथ ही भिक्कमपुर चौकी की पुलिस ने ग्रामीण को तलाश करने की कोशिश की, पर उसका कहीं पता नहीं लगा। सूचना पर पहुंची जल पुलिस की टीम उसे ढूंढने को सर्च ऑपरेशन चला रही है।

पिछले दो दिन से गंगा नदी के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हुई हे। गंगा में पानी आने पर किनारे के आसपास बसे गांवों के लोग अक्सर पानी में बहकर आने वाली लकड़ियां इकट्ठा करते हैं। गुरूवार को भी कई गांवों के लोग गंगा की धारा में उतरकर लकड़ियां खींच रहे थे। भोगपुर गांव का 55 वर्षीय शमशेर पुत्र बदनू भी गंगा में बहकर आ रही लकड़ियां इकट़्ठा कर रहा था। इसी दौरान अचानक शमशेर गंगा के तेज बहाव में बह गया। आसपास के दूसरे लोगों ने उसकी चीख पुकार सुनी तो उन्होंने उसे बचाने की कोशिश की, पर तब तक शमशेर पानी में बहकर दूर चला गया था। इसके बाद लोगों ने शमशेर के परिवार का सूचना दी। जानकारी मिलने पर गांव के काफी लोग गंगा किनारे इकट्ठा हो गए। इस दौरान भिक्कमपुर चौकी प्रभारी एसआई मनोज नौटियाल पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच चुके थे। पुलिस व ग्रामीणों ने मिलकर शमशेर को ढूंढने की कोशिश की, पर उसका पता नहीं लग पाया। इस पर पुलिस ने हरिद्वार में जल पुलिस की टीम को सूचना दी। सूचनाउ पाकर जल पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। चौकी प्रभारी नौटियाल ने बताया कि जल पुलिस की टीम शमशेर की तलाश में मोटरबोट की मदद से गंगा में सर्च ऑपरेशन चला रही है। अभी तक उसका कोई पता नहीं चल सका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें