ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीचोरों ने बंद घर को खंगाला

चोरों ने बंद घर को खंगाला

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चोर लगातार सक्रिय हैं। चोरों ने लाइन जीवनगढ़ में एक बंद घर को निशाना बनाकर घर व आलमारी के ताले तोड़कर घर को पूरी तरह से खंगाला। गृह स्वामी के मौके पर मौजूद न होने के कारण...

चोरों ने बंद घर को खंगाला
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरWed, 18 Oct 2017 07:38 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चोर लगातार सक्रिय हैं। चोरों ने लाइन जीवनगढ़ में एक बंद घर को निशाना बनाकर घर व आलमारी के ताले तोड़कर घर को पूरी तरह से खंगाला। गृह स्वामी के मौके पर मौजूद न होने के कारण यह पता नहीं चल पाया है कि चोर घर से क्या क्या सामान ले गये। मकान मालिक का कहना है कि पुलिस को चोरी की तहरीर दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरूकर दी है। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सांईपुरम लाइन जीवनगढ़ में दिनेश भंडारी के मकान पर विशोई गांव का राकेश तोमर परिवार सहित किराये पर रहता है। हाल के दिनों में राकेश परिवार के साथ अपने गांव गया है। राकेश की पत्नी ने पड़ोसी से घर की देखभाल करने को कहा था। पड़ोसी अनिल वर्मा जब सुबह उठा और राकेश के घर की तरफ गया तो घर व आलमारी के ताले टूटे पड़े थे। घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। अनिल वर्मा ने इसकी सूचना मकान मालिक दिनेश भंडारी को दी। दिनेश भंडारी ने डाकपत्थर चौकी पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी शमशेर अली ने मौके पर मय फोर्स पहुंचकर जांच पड़ताल की। लेकिन राकेश तोमर व उसके परिवार के मौके पर न होने के कारण यह पता नहीं चल पाया कि घर से चोर क्या क्या सामान चुराकर ले गये। मकान मालिक दिनेश भंडारी का कहना है कि राकेश तोमर के परिवार को सूचना देने के साथ ही उसने पुलिस को चोरी की तहरीर दी है। डाकपत्थर चौकी प्रभारी शमशेर अली का कहना है कि पीड़ित परिवार के पहुंचने के बाद पता चल पायेगा कि घर से क्या सामान चोरी हुआ है। कहा कि पीड़ित परिवार की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा। कहा कि जांच पड़ताल शुरु कर दी है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें