Village Head Rita Chaudhary Faces Violence Over Road Construction in Khanpur सड़क निर्माण के दौरान प्रधान पति के साथ मारपीट, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsVillage Head Rita Chaudhary Faces Violence Over Road Construction in Khanpur

सड़क निर्माण के दौरान प्रधान पति के साथ मारपीट

लक्सर, संवाददाता। खानपुर के न्यामतपुर गांव में इस बार रीता चौधरी ग्राम प्रधान हैं। उनके प्रस्ताव पर गांव में सार्वजनिक सड़क बनाने के लिए सरकार ने ग्रा

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 9 Oct 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
सड़क निर्माण के दौरान प्रधान पति के साथ मारपीट

खानपुर के न्यामतपुर गांव में इस बार रीता चौधरी ग्राम प्रधान हैं। उनके प्रस्ताव पर गांव में सार्वजनिक सड़क बनाने के लिए सरकार ने ग्रामसभा को बजट दिया है। दो तीन दिन से पंचायत वहां इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाकर सड़क बनवा रही है। प्रधान रीता चौधरी ने बताया कि गांव के एक परिवार ने सड़क की जमीन पर कब्जा किया है। इसी कारण वे सड़क निर्माण का विरोध कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने सड़क पर टाइल्स लगा रहे मजदूरों के साथ गाली गलौज और मारपीट कर मौके से भगा दिया। उन्होंने प्रधान को सूचना दी, जिस पर प्रधान पति उपदेश वहां पहुंचे, तो उस परिवार के लोगों ने अपने मकान की छत से उनके ऊपर पथराव कर दिया।

इससे प्रधान पति के सिर और हाथ में काफी चोट लगी। आसपास के लोगों ने किसी तरह उन्हें वहां से निकाला। इसके बाद उन्होंने खानपुर थाने पहुंचकर सूचना दी। एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि घायल प्रधान पति का मेडिकल कराया गया है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।