ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीपशु चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य

पशु चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य

जनपदीय पशु चिकित्सा संघ हरिद्वार के पशु चिकित्सकों ने चिकित्सा कार्य करते हुए हाथों पर काली पट्टी बांध कर घटना के विरोध में काला दिवस के रूप में...

पशु चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीThu, 24 Jun 2021 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार को पशु चिकित्सकों ने सांसद मेनका गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जनपदीय पशु चिकित्सा संघ हरिद्वार के पशु चिकित्सकों ने चिकित्सा कार्य करते हुए हाथों पर काली पट्टी बांध कर घटना के विरोध में काला दिवस के रूप में मनाया। डॉ. रविन्द्र कुमार का कहना कि पशुचिकित्सक के साथ कि गयी वार्ता का जो ऑडियो वायरल हो रहा है वो काफी निंदनीय है। मेनका गांधी द्वारा पशु चिकित्सक के साथ जिस भाषा का प्रयोग किया गया है वो बिल्कुल गलत है। ऐसे में जब तक मेनका गांधी माफी नहीं मांग लेती तब तक उनका विरोध इसी तरह किया जाता रहेगा। इस दौरान डॉ. अमित, डॉ. कमल, डॉ. गुरप्रीत, डॉ. उमेश आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें