ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीमिट्टी से भरे वाहन बने परेशानी का सबब

मिट्टी से भरे वाहन बने परेशानी का सबब

लंढौरा के लोगों का कहना है कि देर रात को मिट्टी से भरे वाहन आबादी के बीच से होकर गुजर रहे है। लोगों का कहना है कि वाहनों का ध्वनि प्रदूषण और मिट्टी उड़ने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा...

मिट्टी से भरे वाहन बने परेशानी का सबब
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 12 Apr 2020 04:51 PM
ऐप पर पढ़ें

लोगों का कहना है कि देर रात को मिट्टी से भरे वाहन आबादी के बीच से होकर गुजर रहे हैं। कहा कि वाहनों का ध्वनि प्रदूषण और मिट्टी उड़ने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लंढौरा निवासी इस्लाम, अफजाल, राजकुमार, गय्यूर आदि का कहना है कि जब से लॉकडाउन चल रहा है। तब से देर रात को मिट्टी और रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली उनके मोहल्लों से होकर गुजर रही है। आरोप है कि ट्रैक्टर ट्रॉलियों में सरकारी भूमि से खनन कर खनन सामग्री लाई जा रही है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि देर रात को मिट्टी से भरे वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं। जिससे ध्वनि प्रदूषण होने के साथ मिट्टी व रेत उड़ता है। जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। चौकी प्रभारी रणवीर सिंह चौहान का कहना है कि शिकायत मिलने पर रात में मिट्टी ढुलाई करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें