निबंध प्रतियोगिता में सादिया, अलीना और जैद अव्वल
भगवानपु, संवाददाता। कस्बा स्थित बीडी इंटर कॉलेज में शुक्रवार को वीर बाल दिवस पर निबंध प्रतियोगिता कराई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने कहा क

कस्बा स्थित बीडी इंटर कॉलेज में शुक्रवार को वीर बाल दिवस पर निबंध प्रतियोगिता कराई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने कहा कि आज का दिन गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों के शौर्य, साहस और बलिदान को याद करने का दिन है। जिन्होंने अपने राष्ट्र धर्म और संस्कृति के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। यह दिवस हमें अपने अतीत के गौरव को समझने और भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करने का अवसर भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि यह दिवस भारतीयता की रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने के संकल्प का प्रतीक है। प्रतियोगिता में कक्षा 12 की छात्रा सादिया मलिक ने प्रथम स्थान, कक्षा 11 की छात्रा अलीना ने द्वितीय स्थान और कक्षा 10 के छात्र मोहम्मद जैद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर संजय पाल, अनुदीप, पारुल, कल्पना, अर्चना , रितु वर्मा, डॉ. विजय त्यागी, नेत्रपाल और रजत बहुखंडी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।