शिक्षकों की पदोन्नति और रिक्त पद भरने की मांग उठाई
रुड़की, संवाददाता। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा को ज्ञापन देकर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के रुड़की ब्लाक अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक को दिए ज्ञापन में बताया कि जिले में प्राथमिक विद्यालयों में 517 पद स्वीकृत किए गए हैं। वर्तमान में जिले में 422 हेड मास्टर ही कार्यरत हैं। ऐसे में, जिले में प्राइमरी स्कूल में हेड मास्टर के 95 पद रिक्त पड़े हैं। वहीं, 31 मार्च को 25 से अधिक हेडमास्टर सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। इसके अलावा उच्च प्राथमिक में हेड मास्टर के 31 पद रिक्त पड़े हुए हैं। करीब 115 पद विभिन्न शिक्षकों के खाली पड़े हैं। उन्होंने ज्ञापन में खाली पड़े सभी पदों को भरने और हेड मास्टर के रिक्त पदों पर शिक्षकों को पदोन्नत करने की मांग की है। इसके अलावा उच्च प्राथमिक विद्यालय की रिक्त सूची के अनुसार जिले में भाषा के 34, गणित और विज्ञान के 31, सामान्य के 36 पद रिक्त हैं। उन्होंने मांग की है कि उक्त पदों को भी जल्द भरा जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।