भुगतान नहीं तो वोट नहीं: गुलशन
रुड़की, संवाददाता। उत्तराखंड किसान मोर्चा के बैनर तले रविवार को तहसील कार्यालय में जुटे किसानों ने कहा कि आगामी चुनाव में क्षेत्रीय किसान भुगतान नहीं

उत्तराखंड किसान मोर्चा के बैनर तले रविवार को तहसील कार्यालय में जुटे किसानों ने कहा कि आगामी चुनाव में क्षेत्रीय किसान भुगतान नहीं तो वोट नहीं के सिद्धांत पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि तय समय सीमा में बकाया भुगतान नहीं मिला तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। उकिमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड़ ने कहा कि फसलों का समय पर भुगतान नहीं मिलने से किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। लेकिन सरकार इसे लेकर गंभीर नहीं है। अधिकारियों ने भुगतान जल्द ही किसानों को देने का वायदा किया है। तय समय पर फसल की रकम नहीं मिलने पर किसान सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे।
इसके साथ ही आगामी चुनाव में भी जनप्रतिनिधियों को किसानों का विरोध झेलना पड़ेगा। उन्होंने ब्याज सहित पुरा भुगतान किसानों को देने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




