मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन को चेताया
उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ संविदा प्रकोष्ठ की बैठक में संविदा कर्मियों ने रिक्त पदों पर नियमितीकरण की मांग की। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से आए कर्मियों ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें...
उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ संविदा प्रकोष्ठ की ओर से बिजली घर नंबर 6 कॉलोनी स्थित संगठन कार्यालय पर प्रदेश महामंत्री दीपक शांडिल्य की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक का संचालन मुकेश वर्मा की ओर से किया गया। बैठक में मौजूद संविदा कर्मियों ने विचार व्यक्त किए। वहीं रुड़की, हरिद्वार, ज्वालापुर, बहादराबाद, सिडकुल और भगवानपुर से आए साथियों की ओर से मुख्य सचिव एवम शासन-प्रबंधन को बिजली कर्मचारी संघ की ओर से लिखे पत्र पर हर्ष वक्त किया गया। पत्र में बताया गया कि करीब बीस वर्षों से रिक्त पदों के सापेक्ष ऊर्जा के तीनों निगमों में संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए। यदि सरकार उनकी बात नहीं मानती है तो मजबूरन उन्हें अपने अधिकारों के लिए आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। मुकेश वर्मा ने कहा कि ऊर्जा निगम में कार्यरत कर्मचारी जो की दिन रात अपनी जान को जोखिम में डालकर कार्य करते हैं। लेकिन सरकार कर्मचारियों की अनदेखी कर रही है। बैठक में विकास गुप्ता, कुलदीप शर्मा, नीरज कपिल, निर्भय कुमार, दीपक गौनियाल, त्रिलोक उप्रेती, दिग्विजय सैनी, आलोक शांडिल्य, महेंद्र पाल और मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।