ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीयूपी के गठबंधन का हरिद्वार में मिलेगा बसपा को लाभ

यूपी के गठबंधन का हरिद्वार में मिलेगा बसपा को लाभ

बीएसपी के लोकसभा संयोजक ने की पत्रकार वार्ता यूपी में 80 में से 70 सीटें जीतने का किया दावा लक्सर। हमारे संवाददाता बहुजन समाज पार्टी के हरिद्वार लोकसभा संयोजक डॉ. अंतरिक्ष सैनी ने कहा कि पार्टी...

यूपी के गठबंधन का हरिद्वार में मिलेगा बसपा को लाभ
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 03 Feb 2019 04:26 PM
ऐप पर पढ़ें

बहुजन समाज पार्टी के हरिद्वार लोकसभा संयोजक डॉ. अंतरिक्ष सैनी ने कहा कि पार्टी हरिद्वार में स्थानीय व्यक्ति को प्रतिनिधित्व देने और किसानों की समस्याओं को लेकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। कहा कि सीमा से सटा क्षेत्र होने के कारण उत्तर प्रदेश में हुए गठबंधन का भी यहां पार्टी प्रत्याशी को लाभ मिलेगा। बसपा के हरिद्वार के संयोजक बनाए गए डॉ. सैनी ने रविवार को लक्सर में संगठन कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक के बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता कर कहा कि देशभर में किसान सरकार की नीतियों के कारण बेहाल है। हरिद्वार में भी सबसे ज्यादा संख्या किसानों की है। पर यहां स्थानीय व्यक्ति को प्रतिनिधत्व नहीं मिलने के कारण किसानों की आवाज संसद तक नहीं पहुंच रही है। कहा कि बसपा स्थानीय व्यक्ति के प्रतिनिधत्व और किसान हित में काम करने के मुद्दे पर हरिद्वार में चुनाव लड़ेगी। उन्होंने प्रदेश में आयोजित इंवेस्टर्स समिट पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि समिट पर सरकार ने जितना खर्च किया था, उतना भी प्रदेश में निवेश नहीं हुआ है। सरकार केवल एमओयू का हवाला दे रही है, जबकि जमीन पर एक भी काम नहीं हुआ है। उन्होंने यूपी में हुए सपा, बसपा गठबंधन को भी सफल बताते हुए वहां 80 में से 70 सीटें जीतने का दावा किया। कहा कि हरिद्वार जिला उत्तर प्रदेश से सटा हुआ है। इसलिए वहां हुए गठबंधन का लाभ हरिद्वार में भी बसपा के प्रत्याशी को मिलेगा। उन्होंने बताया कि चुनाव की तैयारियों को जिले में विधानसभावार बैठक की जा रही है। लक्सर विधानसभा में इसी आठ फरवरी को बैठक होनी है। पत्रकार वार्ता के दौरान नेतराम सोनियाल, अर्जुन सैनी, पाल सिंह, ब्रजराज सैनी, रविपाल सैनी, योगेंद्र सिंह, बिजेंद्र सिंह आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें