खेत में मिला अज्ञात का शव
रहमतपुर गांव के जंगल में एक गन्ने के खेत में मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। शव करीब पंद्रह से बीस दिन पुराना है और पूरी तरह क्षत-विक्षत है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल...
रहमतपुर गांव के जंगल में मंगलवार को एक गन्ने के खेत में शव मिला। पूरी तरह क्षत-विक्षत शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने आसपास के कोतवाली-थानों से संपर्क किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया। पिरान कलियर क्षेत्र के रहमतपुर गांव के जंगल में ग्रामीणों को एक गन्ने के खेत मे अज्ञात व्यक्ति का शव दिखा। बताया जा रहा है कि शव करीब पंद्रह से बीस दिन पुराना है। शव पड़ा होने की सूचना कलियर पुलिस को दी गई। पुलिस ने आसपास के लोगों से शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि एक क्षत- विक्षत शव मिला है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।