ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीप्रधानमंत्री आवास योजना में 24 के हुए साक्षात्कार

प्रधानमंत्री आवास योजना में 24 के हुए साक्षात्कार

-साक्षत्कार में आये 19 लोगों ने किया पहला चरण पार

प्रधानमंत्री आवास योजना में 24 के हुए साक्षात्कार
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीThu, 11 Jan 2018 05:23 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत लाभार्थियों के सत्यापन के लिए निगम स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गुरुवार को नगर परियोजना प्रबंधक वरुण मल्होत्रा ने नगर निगम सभागार में पहुंचे 24 लाभार्थियों में से 19 को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत अनुदान देने पर संस्तुति की। वरुण मल्होत्रा ने बताया कि आवेदकों को मिलने वाले अनुदान की राशि पर अंतिम मुहर भारत सरकार से आई टीम ही लगाएगी।प्रधानमंत्री शहरीय आवासीय योजना के तहत बेघर व्यक्तियों को आवास दिए जाएंगे। जबकि इस योजना के तहत व्यक्तिगत आवास में वृद्धि के लिए अनुदान की सुविधा भी दी जा रही है। गुरुवार को अपने मकान को बनाने के लिए अनुदान की मांग करने वाले 49 आवेदकों को नगर निगम बुलाया गया था। नगर निगम परियोजना अधिकारी वरुण मल्होत्रा ने बताया कि 49 में से 22 आवेदक की नगर निगम पहुंचे। जिसमें मकान बनाने के लिए अनुदान मिलने के लिए 19 लाभार्थियों का चुना गया। जबकि अभी इन सभी चुने गए लाभार्थियों को भारत सरकार से आई टीम को भी अपना साक्षात्कार देना होगा।इनको मिलेगा अनुदाननगर निगम क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति को जिसकी आय सालाना अधिकतम तीन लाख हो उसको ही यह लाभ मिल पाएगा। जबकि अनुदान की मिलने वाली राशि की अधिकतम राशि दो लाख बताई गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें