एसडीएम कार्यालय में उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को कृषि कानूनों का विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा।
शुक्रवार को उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष राजीव देशवाल के नेतृत्व में रजनीश, मनोज कुमार, ऋषिपाल, शहजाद अली, सरिता, प्रदीप कुमार, नीरज धीमान, राज किशोर आदि ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम संतोष कुमार पांडे को प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि किसान सरकार द्वारा लागू किये गये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं, ताकि किसानों के कृषि संबंधित अधिकार सुरक्षित रहें। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल हमेशा किसानों के साथ खड़ा है और लागू किये गये नये कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है। जिन्हें वापस लिया जाए।