ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीरामनगर में जलसंस्थान के दो टयूबवैल खराब, परेशान जनता

रामनगर में जलसंस्थान के दो टयूबवैल खराब, परेशान जनता

रामनगर में जल संस्थान के एक साथ दो टयूबवेल में खराबी आने से पेयजल संकट खड़ा हो गया है। इससे लगभग हजारों लोग परेशान हैं। रात के समय आई खराबी से पानी टैंक नहीं भर पाए। सुबह दैनिक काम करने के लिए लोगों...

रामनगर में जलसंस्थान के दो टयूबवैल खराब, परेशान जनता
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 23 Oct 2017 06:29 PM
ऐप पर पढ़ें

रामनगर में जल संस्थान के एक साथ दो टयूबवेल में खराबी आने से पेयजल संकट खड़ा हो गया है। इससे लगभग हजारों लोग परेशान हैं। रात के समय आई खराबी से पानी टैंक नहीं भर पाए। सुबह दैनिक काम करने के लिए लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ी। जल संस्थान के नगर में 15 ट्यूबवेल है। जिनसे जल संस्थान नगर के लगभग 11 हजार कनेक्शन हैं। इसके अलावा जल संस्थान के 8 ट्यूबवेल ठप पड़े हैं। इन 15 चालू ट्यूबवेल पर ही नगर के 11 हजार उपभोक्ताओं के घर में पानी की आपूर्ति कराने का जिम्मा है। लेकिन रविवार शाम रामनगर स्थित केशव पार्क वाले ट्यूबवेल की साफ्ट खराब हो गई, वहीं गोल घेरे वाले ट्यूबवेल में खराबी आने से दोनों ट्यूबवेल ठप हो गए। एक साथ एक ही क्षेत्र के दो ट्यूबवेलों में खराबी आने से क्षेत्र की बड़ी टंकी नहीं भर पाई। इससे क्षेत्र के हजारों लोगों को पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई। सुबह लोगों के पानी टैंक नहीं भर पाए। पानी के लिए हैंडपंपों और सबमर्सिबल चालू कर पानी का इंतजाम किया। पानी की आपूर्ति प्रभावित होने से गली नम्बर 1, 2, 12 छोटी के समेत कई और गली के उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ी। जल संस्थान के एई आरके निर्वाल ने बताया कि ट्यूबवेलों में खराबी आने से कुछ दिक्कतें हुई है। खराबी को सही कराने के लिए वर्कर भेज गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें