व्हाट्सएप चैट को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस को मामले से अवगत कराया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर और आवास विकास निवासी दो पक्षों में व्हाट्सएप चैट को लेकर कहासुनी हो गई। मामला बढ़ा तो एक पक्ष कार में सवार होकर दूसरे पक्ष के घर पहुंच गया। इस बीच कार सवारों ने लाठी से दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई की। बीच बचाव में घर की महिलाएं भी आ गई। दोनों ओर से जमकर लात घूंसे चले। शोर-शराबा होने पर क्षेत्रवासी मौके पर आए। उन्होंने किसी तरह समझा-बझाकर मामला शांत कराया। जिसके बाद कार सवार वहां से चले गए। कुछ देर बाद मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि व्हाट्सएप चैट को लेकर दो पक्षों में मारपीट होने की बात सामने आई है। दोनों पक्षों में समझौता के प्रयास चल रहे हैं।