सरकारी भूमि पर खनन करते दो जेसीबी, चार डंपर पकड़े
जबरदस्तपुर जौरासी में सरकारी भूमि से बड़े पैमाने पर खनन करने का मामला सामने आया है। आईएस नंदकुमार ने मौके से दो जेसीबी मशीन और चार डंपर पकड़े है।...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 01 Feb 2021 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें
जबरदस्तपुर जौरासी में सरकारी भूमि से बड़े पैमाने पर खनन करने का मामला सामने आया है। आईएस नंदकुमार ने मौके से दो जेसीबी मशीन और चार डंपर पकड़े हैं। जबरदस्तपुर जौरासी के जंगल में 70 बीघा से अधिक ग्राम समाज की भूमि खाली पड़ी है। काफी समय से उक्त भूमि पर जेसीबी मशीनों और डंपरों से बड़े पैमाने पर खनन किया जा रहा था। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत प्रसाशनिक अधिकारियों से की। सोमवार को आईएस नंदकुमार ने छापामारा। आईएस नंदकुमार का कहना है कि सरकारी भूमि पर खनन करती दो जेसीबी मशीनों को सीज किया गया है। चार डंपरों को पकड़ ग्राम प्रधान की सपुर्दगी में दिया गया है।
