लक्सर पश्चिम आउटर के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे अचानक डिरेल हो गए। गड़बड़ी का आभास होते ही मालगाड़ी के चालक ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़ी दुर्घटना होने से बचाया। सूचना पर पहुंचे रेलवे के आला अधिकारी डिरेल हुए डिब्बों को ट्रैक पर लाने की कोशिश कर रहे हैं।
सोमवार को रेलवे ट्रैक के स्लीपर के बीच भरे जाने वाले पत्थरों से लदी एक मालगाड़ी मुरादाबाद से सहारनपुर की तरफ जा रही थी। लक्सर में रुकने के बाद देर शाम मालगाड़ी आगे के लिए रवाना हुई थी। लक्सर में पश्चिमी आउटर पर पहुंचने तक माल गाड़ी की रफ्तार काफी धीमी थी। आउटर के पास अचानक मालगाड़ी के बीच के दो डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। चालक को खतरे का आभास हुआ तो उसने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा कर मालगाड़ी रोक दी। गाड़ी रुकने से डिब्बे पलटने से बच गए। इसके बाद चालक और गार्ड ने रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना पर लक्सर के स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार सहित रेलवे के काफी अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रेलवे कर्मचारी डिरेल हुए मालगाड़ी के डिब्बों को वापस ट्रैक पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। एसएस संतोष कुमार ने बताया कि जल्दी ही डिरेल हुए डिब्बों को वापस पटरी पर लाने के बाद मालगाड़ी को चालू कर दिया जाएगा।