ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीखड़ंजा गांव में गोवध करते दो लोग पकड़े

खड़ंजा गांव में गोवध करते दो लोग पकड़े

लक्सर पुलिस ने देर रात खड़ंजा गांव में छापेमारी कर बाप बेटे को गौकशी करते हुए पकड़ लिया, जबकि तीन लोग अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। मौके से गौमांस व मांस काटने वाले हथियार भी बरामद हुए...

खड़ंजा गांव में गोवध करते दो लोग पकड़े
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 09 Nov 2018 05:34 PM
ऐप पर पढ़ें

लक्सर पुलिस ने देर रात खड़ंजा गांव में छापेमारी कर बाप बेटे को गोकशी करते पकड़ लिया जबकि तीन लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मौके से गोमांस और मांस काटने वाले हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस ने सभी पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।कोतवाली पुलिस को कई दिन से खड़ंजा कुतुबपुर गांव में गोकशी की शिकायत मिल रही थी। पुलिस ने गांव में मुखबिरों को सतर्क कर रखा था। मुखबिर से सूचना मिलने पर देर रात कोतवाल अमरचंद शर्मा ने पुलिस टीम गठित कर मौके पर भेजी। टीम ने गांव के शकील उर्फ काटिल पुत्र मकसूद के घेर में छापा मारा तो वहां पांच लोग गोमांस के साथ मौजूद मिले। पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो उनमें से तीन लोग अंधेरे का फायदा उठाकर छत पर चढ़ गए और फिर पीछे की तरफ कूदकर फरार हो गए। टीम ने शकील और उसके बेटे मुजाहिद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने करीब 80 किलो गाय का मांस और गोवध में काम आने वाले चाकू-छुरे भी मौके से बरामद किए हैं। बाद में पुलिस की सूचना पर रायसी के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अमित कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा बरामद गाय का नमूना लेकर जांच के लिए देहरादून भेज दिया। छापा मारने वाली टीम में दरोगा मनोज सिरोला, मनोज नौटियाल, संजय रावत व सिपाही संदीप व सुनील आदि थे। कोतवाल शर्मा ने बताया कि एसआई मनोज शर्मा की तहरीर पर आरोपी शकील, मुजाहिद के अलावा गुलजार व कुर्बान उर्फ ननचू पुत्रगण अब्बास और कय्यूम पुत्र अय्यूब के विरूद्ध मुकदमा कायम कर लिया गया है। बताया कि किशोर होने के कारण मुजाहिद को जुवैनाइल बोर्ड और शकील को एसीजेएम कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें