ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीलूट की झूठी सूचना देने पर दो गिरफ्तार

लूट की झूठी सूचना देने पर दो गिरफ्तार

बसेड़ी खादर गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर ठेकेदार और मजदूर के बीच हुए मामूली विवाद हो गया। इसके बाद ठेकेदार ने पुलिस को लूट की सूचना दे...

लूट की झूठी सूचना देने पर दो गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीThu, 24 May 2018 03:29 PM
ऐप पर पढ़ें

बसेड़ी खादर गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर ठेकेदार और मजदूर के बीच हुए मामूली विवाद हो गया। इसके बाद ठेकेदार ने पुलिस को लूट की सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो सूचना झूठ पाई गई। पुलिस दोनों को हिरासत मे लेकर कार्रवाई कर रही है। लक्सर से सटे बसेड़ी खादर गांव निवासी धीरसिंह ठेके लेने का काम करता है। गांव के ही विपिन ने भी उसके ठेके में काम किया था, जिसके नौ सौ रुपये धीरसिंह पर बकाया चल रहे थे। बुधवार देर शाम धीर सिंह घर लौट रहा था। तभी उसे रास्ते में विपिन मिल गया। विपिन ने धीर सिंह से अपनी उधारी अदा करने को कहा तो इसी बात पर दोनों के बीच मामूली कहासुनी हो गई। इस पर धीरसिंह ने कोतवाली पुलिस को फोन करके 11 हजार रुपये लूटे जाने की सूचना दे दी। लूट की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों से पूछताछ की। पूछताछ में असली बात सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत मे ले लिया और कोतवाली ले आई। कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि दोनों के खिलाफ उचित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें