भगवानपुर में सड़क किनारे खड़ा ट्रक चोरी
भगवानपुर। क्षेत्र में पांच अक्तूबर की रात को सड़क किनारे खड़ा एक ट्रक अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ का

क्षेत्र में पांच अक्तूबर की रात को सड़क किनारे खड़ा एक ट्रक अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। किशनपुर गांव निवासी आजम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 5 अक्तूबर को उन्होंने पुहाना में फैक्ट्री के समीप अपना ट्रक खड़ा किया था। कुछ समय बाद वह मौके पर पहुंचा तो ट्रक वहां से गायब था। पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
वरिष्ठ उप निरीक्षक रमेश ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




