ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़की सड़क हादसे में बाल-बाल बचा व्यापारी

सड़क हादसे में बाल-बाल बचा व्यापारी

दुकान से लौट रहे बाइक सवार व्यापारी को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में व्यापारी बाल-बाल बच गया। गुस्साए लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर दी। इमली रोड पर एक व्यापारी अपने कर्मचारी को दुकान पर...

 सड़क हादसे में बाल-बाल बचा व्यापारी
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीThu, 13 Jul 2017 05:58 PM
ऐप पर पढ़ें

दुकान से लौट रहे बाइक सवार व्यापारी को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में व्यापारी बाल-बाल बच गया। गुस्साए लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर दी। इमली रोड पर एक व्यापारी अपने कर्मचारी को दुकान पर छोड़कर वापस दूसरी दुकान में लौट रहा था। इमली रोड पर सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। बाइक को घसीटते हुए ट्रक दूर तक ले गया। व्यापारी ने बाइक से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। हादसे में व्यापारी का पैर टूट गया। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। गुस्साए लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को शांत किया। ट्रक मालिक ने फरार ट्रक चालक को कोतवाली बुलाया। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। चालक ने बताया कि ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण हादसा हुआ। दोनों पक्षों के लोगों के बीच कोतवाली में वार्ता हुई। जिसमें मेडिकल खर्च और बाइक को हुए नुकसान की भरपाई पर सहमति बनी। समझौते बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को छोड़ दिया। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस ऐश्वर्य पाल ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें