ट्रांसपोर्टरों ने झबरेड़ा विधायक को बताई समस्या
अवैध और ओवर लोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्रवाई, जगह-जगह डिवाइडर के उपर से हो रही क्रोसिंग बंद...
झबरेड़ा विधायक के भगवानपुर पहुंचने पर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस से जुड़े ट्रांसपोर्टरों ने उनका स्वागत किया। ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आदेश सैनी सम्राट ने स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इसके बाद ट्रांसपोर्टरों ने विधायक को कई समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। अवैध और ओवर लोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्रवाई, जगह-जगह डिवाइडर के उपर से हो रही क्रोसिंग बंद करने, पुहाना-किशनपुर रायपुर में बने सर्विस रोड की जल्द मरम्मत करा पानी की निकासी की मांग की। विधायक वीरेंद्र जाती ने ट्रांसपोर्टरों को आश्वासन दिया कि समस्या के समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर तरुण सैनी, अफजाल, संजय सैनी, मुकेश शर्मा, मो. इसरार, गुलशेर, प्रीतम सिंह, मो. सलमान, राजेश शर्मा, कुलदीप, संदीप अग्रवाल, आदेश शर्मा, मंजीत सिंह, मनोज चौधरी, नवीन सैनी, आशुतोष त्यागी आदि मौजूद रहे।
