प्रशिक्षु आईपीएस ने व्यापारियों को बताए सुरक्षा के उपाय
नगर के व्यापारियों के साथ बैठक कर उन्हें सुरक्षा के उपाय बताए गए साथ ही सभी व्यापारियों से सहयोग की अपील भी की गई कि वह अपने अपने प्रतिष्ठानों पर...

नगर के व्यापारियों के साथ बैठक कर उन्हें सुरक्षा के उपाय बताए गए। साथ ही व्यापारियों से सहयोग की अपील भी की गई कि वह अपने अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं। साथ ही जो दुकानदार अधिक जोखिम का काम करते हैं वह अपनी दुकानों पर गनमैन की व्यवस्था करें ताकि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता हो सके। इसके अलावा व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया।
कोतवाली मंगलौर का प्रभार संभाल रहे प्रशिक्षु आईपीएस हिमांशु वर्मा द्वारा नगर के व्यापारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें सभी वर्गों के व्यापारी शामिल हुए। व्यापारियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया जिसका समाधान किए जाने का आश्वासन व्यापारियों को दिया गया। व्यापारियों ने बैठक में बताया कि सबसे अधिक परेशानी सर्विस लेन के अतिक्रमण से है। इस पर एएसपी हिमांशु वर्मा ने शहर चौकी प्रभारी को दिशा-निर्देश जारी किए तथा कहा कि नगर पालिका के साथ समन्वय मिलाकर सर्विस लेन से अतिक्रमण को समाप्त कराया जाए। व्यापारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि त्योहारों का सिलसिला शुरू होने जा रहा है, ऐसे में बाजार में रौनक बढ़ना स्वाभाविक है। कहा कि सभी लोगों को चाहिए कि ऐसी व्यवस्था रखें जिससे न तो व्यापारियों को कोई परेशानी हो और न ही बाजार में आने वाले खरीदारों को। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वह दुकानों के बाहर अतिक्रमण न करें। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि वह अपने-अपने प्रतष्ठिानों पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाएं साथ ही उनमें से 1 कैमरे का रुख सड़क की ओर होना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने सर्राफ कारोबारियों को हिदायत देते हुए कहा कि वह अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर इस तरह के यंत्र लगाएं कि यदि कोई खतरे का संकेत मिलता है तो आसानी से एक बटन दबाकर सायरन बजाया जा सके। जिससे आसपास के दुकानदार या अन्य लोग यह समझ जाएं कि कुछ न कुछ गड़बड़ हुई है। उन्होंने कहा कि सर्राफ कारोबारियों को चाहिए कि पूरे सर्राफा बाजार में कम से कम दो गनमैन रखें जो कि सर्राफा बाजार में लगातार गश्त करते रहें, इससे दुकानदारों को सुरक्षा उपलब्ध हो पाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस हर समय उनकी सुरक्षा के लिए तैयार है लेकिन कुछ मामलों में व्यापारियों को खुद भी पहल करनी होती है। इस अवसर पर वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत, शहर चौकी प्रभारी शहजाद अली के अलावा उत्तम सैनी, सत्येंद्र राणा, गुड्डू सिंघल, दिलशाद अली, तनवीर अहमद, अमित वर्मा, नितिन गोयल, नीटू प्रधान, दिनेश सिंघल, रामेश्वर, अजीज अहमद, मोहम्मद अब्बास, सरफराज अहमद, राजू, ओमकार आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
