Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsTrain Services Disrupted Due to Interlocking Work at Balamau Station

15 से 19 फरवरी तक प्रभावित रहेगा ट्रेनों का संचालन

मुरादाबाद रेल मंडल के बालामऊ स्टेशन पर 15 से 19 फरवरी तक इंटरलॉकिंग और नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं और कुछ का रूट बदला गया है। हावड़ा से...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 13 Feb 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on
15 से 19 फरवरी तक प्रभावित रहेगा ट्रेनों का संचालन

मुरादाबाद रेल मंडल के बालामऊ स्टेशन पर विभाग को इंटरलॉकिंग और नॉन इंटर लॉकिंग काम करना है। इसके लिए मुख्यालय ने 15 से 19 फरवरी तक ब्लॉक दिया है। इस ब्लॉक के दौरान कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इनमें कुछ ट्रेन रद्द की गई है तो कुछ का रूट बदला गया है। रेल मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक लखनऊ-मेरठ-लखनऊ, राज्यरानी-लखनऊ एक्सप्रेस, बरेली-वाराणसी-बरेली, वाराणसी-नई दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन कपा संचालन 15 से 19 फरवरी के बीच निरस्त कर दिया गया है। जबकि, हावड़ा से देहरादून, कुम्भ एक्सप्रेस ट्रेन 15 से 19 फरवरी के बीच शॉर्ट टर्मिनेट की गई है। इस दौरान यह ट्रेन लखनऊ स्टेशन से आगे नहीं जाएगी। अगले दिन वहीं से यह ट्रेन अपना वापसी का सफर शुरू करेगी। उधर, सहरसा-अमृतसर-सहरसा, गरीब रथ एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनस-मुज्जफरपुर-आनंद विहार टर्मिनस ट्रेन ब्लॉक की अवधि में बदले हुए मार्ग से सीतापुर होकर चलाई जाएंगी। इनके अलावा मेरठ-लखनऊ-मेरठ, वंदे भारत एक्सप्रेस, जम्मू तवी-कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन को इस दौरान 45 मिनट की देरी से चलाया जाएगा। सीनियर डीसीएम, मुरादाबाद आदित्य गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें