15 से 19 फरवरी तक प्रभावित रहेगा ट्रेनों का संचालन
मुरादाबाद रेल मंडल के बालामऊ स्टेशन पर 15 से 19 फरवरी तक इंटरलॉकिंग और नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं और कुछ का रूट बदला गया है। हावड़ा से...

मुरादाबाद रेल मंडल के बालामऊ स्टेशन पर विभाग को इंटरलॉकिंग और नॉन इंटर लॉकिंग काम करना है। इसके लिए मुख्यालय ने 15 से 19 फरवरी तक ब्लॉक दिया है। इस ब्लॉक के दौरान कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इनमें कुछ ट्रेन रद्द की गई है तो कुछ का रूट बदला गया है। रेल मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक लखनऊ-मेरठ-लखनऊ, राज्यरानी-लखनऊ एक्सप्रेस, बरेली-वाराणसी-बरेली, वाराणसी-नई दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन कपा संचालन 15 से 19 फरवरी के बीच निरस्त कर दिया गया है। जबकि, हावड़ा से देहरादून, कुम्भ एक्सप्रेस ट्रेन 15 से 19 फरवरी के बीच शॉर्ट टर्मिनेट की गई है। इस दौरान यह ट्रेन लखनऊ स्टेशन से आगे नहीं जाएगी। अगले दिन वहीं से यह ट्रेन अपना वापसी का सफर शुरू करेगी। उधर, सहरसा-अमृतसर-सहरसा, गरीब रथ एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनस-मुज्जफरपुर-आनंद विहार टर्मिनस ट्रेन ब्लॉक की अवधि में बदले हुए मार्ग से सीतापुर होकर चलाई जाएंगी। इनके अलावा मेरठ-लखनऊ-मेरठ, वंदे भारत एक्सप्रेस, जम्मू तवी-कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन को इस दौरान 45 मिनट की देरी से चलाया जाएगा। सीनियर डीसीएम, मुरादाबाद आदित्य गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।