लोनिवि कर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत
पब्लिक वर्कस डिपार्टमेंट के कर्मी दीपक राणा को ट्रैक्टर ट्रॉली ने रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज...

पब्लिक वर्कस डिपार्टमेंट कर्मी को ट्रैक्टर ट्रॉली ने देर शाम रौंदा दिया। जिसके बाद दुर्घटना स्थल पर ही कर्मी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना के वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली को घटना स्थल पर छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करने की बात कह रही है। दीपक राणा(23) निवासी गणेशपुर बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर लोनिवि में कर्मी था। सोमवार देर शाम वह ड्यूटी समाप्त कर बाइक पर सवार होकर घर की ओर जा रहा था। इसी बीच बंजारेवाला गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें दुर्घटना स्थल पर ही कर्मी की मौत हो गई। इस बीच भीड़भाड़ होती देख ट्रैक्टर का चालक अपने वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रैक्टर और बाइक को कब्जे में लिया। जबकि शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। दुर्घटना से परिवार में कोहराम मचा है। जबकि ग्रामीणों में भी दुर्घटना को लेकर गुस्सा है। एसओ मनोज शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।