क्षेत्र के गांव बिंदु खड़क में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्तूबर को धूमधाम से मनाई जाएगी। जिसमें विधायक सहित प्रदेश स्तर के राजनीतिक लोग भाग लेंगे। सरदार पटेल विचार मंच के संयोजक सेठपाल सिंह परमार ने बताया कि बिंदुखड़क में हर वर्ष की तरह सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जाएगी। जिसमें क्षेत्र और दूरदराज के लोग भाग लेकर सरदार पटेल के विचारों को सुनते हैं। मौके पर गरीबों को कंबल का वितरण किया जाएगा और परीक्षा में अच्छे नंबर लाने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा। भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक ममता राकेश गरीब महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देगी।
अगली स्टोरी