ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीदेशी तमंचे की गोली गलने से हुई थी टिंकू की मौत

देशी तमंचे की गोली गलने से हुई थी टिंकू की मौत

शुक्रवार को अकौढा कलां के युवक को लगी थी गोली शुक्रवार को अकौढा कलां के युवक को लगी थी गोली देर रात कोतवाली पुलिस ने घटना का किया खुलासा लक्सर। हमारे संवाददाता अकौढा खुर्द के युवक टिंकू की मौत देशी...

देशी तमंचे की गोली गलने से हुई थी टिंकू की मौत
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 03 Nov 2018 05:43 PM
ऐप पर पढ़ें

अकौढ़ा खुर्द के युवक टिंकू की मौत देशी तमंचे से गलती से चली गोली लगने के कारण ही हुई थी। कोतवाली पुलिस ने देर रात मामले का खुलासा करते हुए तमंचे से गोली चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को मृतक के पिता की तरफ से मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। शुक्रवार सुबह लक्सर कोतवाली के अकौढ़ा खुर्द गांव निवासी रूपराम के बेटे टिंकू (28) की संदिग्ध हालात में गोली लग गई थी। परिजन उसे लेकर अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। घटना के समय पुलिस को यही जानकारी नहीं हो पाई थी कि टिंकू की मौत किस हथियार से हुई है। बाद में पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों को उसके शरीर में गोली मिलने पर इसका पता चल पाया था। तभी से पुलिस घटना के समय टिंकू के साथ मौजूद तीन युवकों से पूछताछ कर रही थी। देर रात पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया। कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि चारों युवक 315 बोर के देशी तमंचे को चलाकर देख रहे थे। पहले दो युवकों ने एक-एक बार तमंचे से फायर करने की कोशिश की, पर गोली नहीं चली। बाद में तीसरे युवक संजीव पुत्र जोगेंद्र निवासी खेड़ी कलां ने तमंचे में मौजूद मिस कारतूस को चलाने की कोशिश की तो फायर हो गया और इसकी गोली टिंकू के पेट में जा लगी। गोली लगने के बाद उसके साथ मौजूद तीनों युवक उसे उठाकर अस्पताल ले गए थे। पुलिस ने रूपराम की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी संजीव को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसकी निशानदेही पर टिंकू के घर में छिपाकर रखा गया तमंचा भी बरामद कर लिया गया। शनिवार को पुलिस ने उसे एसीजेएम कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें