Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsThree Youths Assault Pregnant Woman in Najarapura Police File Case
गर्भवती समेत तीन बहनों के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की
मंगलौर, संवाददाता। क्षेत्र में कुछ लोगों ने तीन सगी बहनों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। आरोपियों ने युवतियों के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील
Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSun, 29 Dec 2024 05:45 PM

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के नजरपुरा निवासी प्रीति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार को उसके माता-पिता मजदूरी पर गए हुए थे। घर में तीन बहनें अकेली थीं। इसी दौरान पड़ोस के ही तीन युवक बहाने से उनके घर में घुस आए। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली गलौज और अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ की। आरोपियों ने एक गर्भवती के पेट में लात घूसे मारकर पिटाई की। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद किए गए अमर, निखिल व देवांश निवासी नजरपुरा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।