ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीरुड़की और मंगलौर में तीन गैंगस्टर गिरफ्तार

रुड़की और मंगलौर में तीन गैंगस्टर गिरफ्तार

कोतवाली मंगलौर पर 5 हजार रुपए का इनाम था। आरोपी काफी समय से मंगलौर कोतवाली से फरार चल रहे थे। दोनों आरोपियों पर मंगलौर कोतवाली गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई कर चुकी है। मुनीर उर्फ काला निवासी जौरासी...

रुड़की और मंगलौर में तीन गैंगस्टर गिरफ्तार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 24 Jul 2020 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस ने दो गैंगस्टर समेत तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों पर 6500 रुपये का इनाम घोषित था। आरोपियों की गिरफ्तारी होने से पुलिस ने राहत की सांस ली है।

सिविल लाइंस कोतवाली में एसपी देहात एसके सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि कलीम निवासी गांव लहबोली कोतवाली मंगलौर और दानिश उर्फ काला निवासी मोहल्ला हल्का थाना मंगलौर हाल मजमता कोतवाली मंगलौर पर पांच हजार रुपये का इनाम था। आरोपी काफी समय से मंगलौर कोतवाली से फरार चल रहे थे। दोनों आरोपियों पर मंगलौर कोतवाली गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई कर चुकी है।

मुनीर उर्फ काला निवासी जौरासी जबरदस्तपुर भी नवंबर 2019 से गोकशी के मामले में फरार चल रहा था। मुनीर उर्फ काला पर 1500 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर कलीम और दानिश उर्फ काला को गिरफ्तार करने वाली टीम में मंगलौर कोतवाली के एसएसआई देवेंद्र सिंह रावत, महेंद्र सिंह चौहान, सचिन, हसन अब्बास जैदी, प्रभाकर शामिल थे। गोकशी के मामले में मुनीर उर्फ काला को गिरफ्तार करने वाली टीम में सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर राजेश साह, रणजीत खनेडा, अरविंद, आशुतोष और अनिल शर्मा शामिल रहे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े